Combo Vehicle: लगभग छह साल बाद, सरकार ने एक नई वाहन श्रेणी L2-5 को पेश किया है. यह ‘कॉम्बो’ श्रेणी तीन पहिया वाहन को जरूरत के हिसाब से दोपहिया और तिपहिया दोनों तरह से इस्तेमाल करने की अनुमति देती है. इन वाहनों को अब देश भर में परिवहन प्राधिकारियों (आरटीओ) के पास पंजीकृत किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि नई वाहन श्रेणियां बनाना और उनके पंजीकरण की अनुमति देना इनोवेटिव ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस (नए परिवहन समाधानों) को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखता है. ‘कॉम्बो’ वाहनों का इस्तेमाल व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.

L2-5 व्हीकल से होगा फायदा

जब आपको जरूरत हो आप अपनी टू-व्हीलर के साथ एक्सटेंशन अटैच कर सकते हैं और उससे कमाई कर सकते हैं. जरूरत खत्म होने पर उसे फिर से टू वहीलर में बदल सकते हैं. ये सब काम आप कुछ ही पलों में कर सकेंगे. यही नहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में आप केवल टू व्हीलर का इस्तेमाल कर पाएंगे और खुली सड़क पर आप थ्री व्हीलर में बदल सकेंगे. दुकानदार सामान लाने के लिए थ्री व्हीलर और अपने आने जाने के लिए टू व्हीलर को यूज कर सकेगा. एक व्हीकल की कीमत में दो व्हीकल में मिल जाएंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H