नई दिल्ली। दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडियन-यूट्यूबर भुवन बाम को कोरोना वायरस गम दे गया. कॉमेडियन की जिंदगी में जिंदगी भर के लिए दर्द का सैलाब छोड़ गया है. दरअसल भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. उनके माता-पिता ने शनिवार को अंतिम सांस ली. वह काफी समय से कोरोना संक्रमित थे. भुवन बाम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी. अब भुवन बाम ने कई तस्वीरें शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है.
कोविड के कारण मैंने अपनी दोनों लाइफलाइंस खो दी
भुवन ने एक महीने के अंदर अपने मां और पिता दोनों को हमेशा के लिए खो दिया. उन्होंने पोस्ट लिखा है कि कोविड के कारण मैंने अपनी दोनों लाइफलाइंस खो दी. आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा. एक महीने में सब बिखर चुका है. घर, सपने, सब कुछ. मेरी आई मेरे पास नहीं है, बाबा मेरे साथ नहीं हैं.
क्या मैं एक अच्छा बेटा था ?