हेमंत शर्मा, इंदौर: मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार-प्रसार का दौर जोरों पर है. इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का चुनाव प्रचार करने सोमवार को मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी शहर पहुंचे. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के लिए चुनावी प्रचार किया और जनता से उन्हें वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय की दोस्ती को मामा और चाचा की जोड़ी बताया.

कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने कहा कि यह मामा और भांजे की जोड़ी नहीं बल्कि चाचा और मामा की जोड़ी है जो प्रदेश में नंबर वन है. मामा और चाचा की जोड़ी पूरे प्रदेश में गजब ढा रही है. एहसान कुरैशी ने कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश का चाचा बताया. यह पहली बार है जब किसी ने कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश का चाचा बताया है.

इसके साथ ही कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने कैलाश विजयवर्गीय को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि लोग कैलाश विजयवर्गीय को देवानंद समझ रहे थे लेकिन वे दबंग के सलमान खान हैं. एहसान कुरैशी ने कैलाश विजयवर्गीय के लिए कॉमेडी के अंदाज में वोट मांगकर जनता को खूब हंसाया और इंदौर की स्वच्छता की जमकर तारीफ की.

MP से चुनाव लड़ने पर उमा भारती का बड़ा बयान: किया यह ऐलान… सरकारी सिस्टम पर उठाया सवाल

आगे एहसान कुरैशी ने कॉमेडी भरे अंदाज में कहा कि वे भी मध्यप्रदेश का निवासी हैं, सारे कलाकारों को यहां बुलाया जाता है, लेकिन उन्हें मामा जी नहीं बुलाते. वे मामा जी से कहेंगे कि उन्हें भी बुलाया जाए. सीएम शिवराज की तारीफ में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद किसान है इसलिए वे किसानों के हितैषी हैं. अपने कॉमेडी भरे अंदाज में आगे उन्होंने लाडली बहना योजना और प्रदेश की विकास की योजनाओं की जमकर तारीफ की.