Kunal Kamra On Eknath Shinde: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर फूहड़ टिप्पणी ने महाराष्ट्र में बवाल करा दिया है। हमेशा विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा ने  कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर एक वीडियो डाला। वीडियो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणी की है। इससे भड़के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था।

Mission Bihar: ‘मिशन बिहार’ के लिए बीजेपी अपनाएगी ‘दिल्ली फार्मूला’, ये है मेगा प्लान, क्या RJD का भी हश्र आम आदमी पार्टी वाला होगा?

शिवसेना नेता राहुल कनाल ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कुणाल कामरा, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अपमान करने के लिए बीएनएस की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने भी कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

Sex Racket: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पश्चिम बंगाल-नेपाल से मंगाई जाती थी लड़कियां, पुलिस ने छापा मारा को इस हालात में मिली 23 लड़कियां

शिंदे गुट की कामरा को चेतावनी
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘एकनाथ शिंदे जी का मज़ाक उड़ाया गया। एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना। उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है। भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं।

Air India की सर्विस पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, शिवराज सिंह और सुप्रिया सुले का भी एयरलाइंस पर फूट चुका है गुस्सा

वहीं  शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। म्हस्के ने आरोप लगाया कि कामरा ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने ठाकरे पर हमला करते हुए कहा, ‘‘उनकी पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे लोगों को काम पर रख रही है। कामरा को अब शिंदे की आलोचना करने के नतीजों का पता चलेगा।

‘नमाजवादी’, इन भेड़ियों को संसद से बाहर करो…’, राणा सांगा को लेकर सपा सांसद के कमेंट पर भड़की विश्व हिंदू परिषद

कुणाल कामरा की करेंगे धुलाई- संजय निरुपम 
वहीं इस मामले को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना काफी आक्रामकता से देख रही है। संजय निरुपम भी प्रतिक्रिया देते हुए 23 मार्च, 2025 को रात 11:39 बजे ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कल करेंगे कुणाल कामरा की धुलाई, 11 बजे।

Chaitra Navratri 2025: मां काली को चढ़ता है नूडल्स और मोमोज का भोग, प्रसाद में मिठाइयों की जगह बांटे जाते हैं चाइनीज व्यंजन, हैरान कर देगी इस मंदिर की ये कहानी

कुणाल कामरा के समर्थन में आए आदित्य ठाकरे और संजय राउत

इस वीडियो को शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। राउत ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुणाल कामरा प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत बनाया, जिससे शिंदे गिरोह नाराज हो गया और फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ की। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह कामरा के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।

Sushant Singh Rajput: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल की, एजेंसी ने हत्या का जिम्मेदार…, इधर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

आदित्य ठाकरे ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “मिंडे (शिंदे पढ़ें) के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंडे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था. केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा। उन्होंने कहा, “वैसे, राज्य में कानून और व्यवस्था? एकनाथ मिंडे द्वारा सीएम और गृह मंत्री को कमजोर करने का एक और प्रयास। ठाकरे हमेशा एकनाथ शिंदे का जिक्र करते समय मराठी शब्द “मिंडे” का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसका मतलब अधीनस्थ होता है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m