Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा की गई व्यंग्यात्मक टिप्पणी का मामला गहराता जा रहा है. कॉमेडियन के वीडियो को लेकर दर्ज की गई FIR के मामले में मुबंई पुलिस (Mumbai Police) ने कुणाल कामरा से फोन पर संपर्क किया. कॉमेडियन ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे. हालांकि जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने वीडियो में तंज कसा था. वीडियो सामने आने के बाद इस पर जमकर बवाल मचा हुआ है. काॅमेडियन के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
बता दें कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और शो रिकॉर्ड किए गए स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ भी की. कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के सिलसिले में मुंबई पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को उनसे फोन पर संपर्क किया. कॉमेडियन ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अब तक उन्हें पेशी के लिए कोई तारीख नहीं दी है.
चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, जान बचाने नीचे कूदी पीड़िता, गंभीर रूप से घायल
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है. साथ ही, खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज किया गया है.
‘प्राइवेट पार्ट छूना रेप की कोशिश नहीं…’, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC ने खारिज की याचिका
गौरतलब है कि रविवार रात बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर प्रदर्शन किया और वहां जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, जिन्हें 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत भी मिल गई है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कामरा के बैंक खाते और कॉल डिटेल्स की जांच कराने की बात कही है
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक