इंडियन आइडल और सुपर डांसर जैसे पॉपुलर टीवी शो होस्ट कर चुके एक्टर और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) के घर खुशियां आई हैं. परितोष की पत्नी मीनाक्षी ने शादी के 2 साल बाद पहले बच्चे को जन्म दिया है और ये गुडन्यूज उन्होंने खुद फैंस के साथ शेयर की है.

पापा बने परितोष
बता दें कि परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पापा बनने की जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी मीनाक्षी ने बेटी को जन्म दिया है. परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) के घर 23 मई 2025 को नन्ही परी ने जन्म लिया है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
अपने पोस्ट में परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) ने गुड न्यूज देते हुए कैप्शन में लिखा ‘उपाध्यायान् दशाचार्य आचार्याणां शतं पिता । सहस्रं तु पितॄन् माता गौरवेणातिरिच्यते ॥ बहुत बोलने वाला चुपचाप है, बरसती आंखे कह रहीं…वो बिटिया का बाप है.’ उनका कैप्शन पढ़कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पहली बार पापा बनकर कितने खुश हैं. परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) ने नाना पाटेकर की फिल्म वनवास में उनके साथ काम किया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
बता दें कि परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) ने द कपिल शर्मा शो समेत कई टीवी शोज में काम किया है. इसके साथ ही वो कुछ खट्टा हो जाये, लव की अरेंज मैरिज, हमारे बाराह और वनवास जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक