दिल्ली। हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में कामेडियन कुणाल कामरा और पत्रकार अर्णव गोस्वामी के बीच असहज करने वाली घटना कथित तौर पर घटी। जिसके बाद एयरलाइंस ने कामेडियन को अपनी सभी फ्लाइट में छह महीने के लिए बैन कर दिया था। अब कामेडियन ने पलटवार किया है।
दरअसल, मुंबई-लखनऊ की इंडिगो की उड़ान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने के लिए इंडिगो द्वारा हास्य कलाकार कुणाल कामरा पर छह महीने के लिए बैन लगा दिया गया था। घटना के बाद सोशल मीडिया पर ये मुद्दा काफी छाया रहा। किसी ने अर्णव का बचाव किया त़ो किसी ने कुणाल का। अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
खुद पर बैन लगाये जाने के कुछ दिनों बाद कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को कानूनी नोटिस भेजा है। कामरा ने एयरलाइन को नोटिस भेजकर उन पर लगे छह महीने के यात्रा प्रतिबंध को हटाने, बिना शर्त माफी मांगने और 25 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है। अब देखना है कि एयरलाइंस उनके इस नोटिस का क्या जवाब देती है।