शिवा यादव, सुकमा. बेटी पढाओं बेटी बचाओं अभियान के तहत सुकमा जिले की माया कश्यप को सीआरपीएफ 150 वाहिनी के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को सम्मानित किया. जिले का नाम रोशन करने वाली माया का चयन एमबीबीएस में हुआ है. कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह ने एमबीबीएस में चयनित बेटी माया कश्यप को 55 हजार रुपए की सहायता राशि दे कर कैरियर में प्रगति की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बेटियों को समाज के हर क्षेत्र में खुल कर आगे आना चाहिए. वर्तनमान समय में बेटियां कंधे से कंधा मिला कर सभी क्षेत्रों में बराबर की भूमिका निर्वहन कर रही है.
सम्मान कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों ने माया की तरीफ करते हुए कहा कि बेटी का सम्मान करते हुए उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, कला सहित सभी क्षेत्रों के प्रोत्साहित करना चाहिए. इससे जिले के साथ देश का नाम रोशन होता है. इस मौके पर बटालियन के कई अधिकारी मौजूद रहें.