गरियाबंद। जिले की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 33 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपकर सराहनीय कार्य किया है. इस पहल ने आम नागरिकों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है. इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो उसकी सूचना तुरंत साइबर सेल गरियाबंद को दें, जिससे मोबाइल को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके.
इसके साथ ही गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने “कॉप ऑफ द मंथ” अवार्ड के तहत नवंबर महीने में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.
इन पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
सहायक उप निरीक्षक संजय तिवारी और महिला आरक्षक पिंकी ध्रुव: इन्होंने 5 साल से गुम एक नाबालिग लड़की को कर्नाटक-आंध्र प्रदेश बॉर्डर से सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंपा.
प्र.आर. धनुष निषाद और आरक्षक रिजवान कुरैशी: छुरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
आरक्षक तरुण यादव और आरक्षक 344: इन्होंने 33 गुम मोबाइल फोन और साइबर फ्रॉड के जरिए हुए होल्ड अमाउंट को वापस करवाने में योगदान दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक