कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में थाना हस्तिनापुर पुलिस की मानवीय पहल देखने मिली है। SDOP संतोष पटेल के प्रयास से परिवार से बिछड़े विक्षिप्त युवक को उसके देश नेपाल के लिए रवाना किया गया। SDOP ने जब उसे घर वालों से मिलवाया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बता दें कि हस्तिनापुर के सोनपुरा गांव में रोता बिलखता हुआ विक्षिप्त युवक मिला था। जिसे पुलिस ने ग्वालियर स्वर्ग सेवा सदन में रखवाया और 14 दिन बाद नेपाल से उसका भाई लेने आया। जहां एसडीओपी बेहट ने अपनी गाड़ी से खुद बरौनी एक्सप्रेस में बैठाकर उसे परिवार के साथ गोरखपुर रवाना किया।
यहां थम सकते हैं ट्रेनों के पहिए! बिना AC, पंखा रेलगाड़ी चला रहे लोको पायलट, हड़ताल की दी चेतावनी
गांव में रोता हुआ मिला था युवक
दरअसल, ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ समाज सेवा और नागरिकों को जागरूक करने का भी निरंतर प्रयास कर रही है। हस्तिनापुर पुलिस के द्वारा ऐसा ही मानवीय व सराहनीय काम किया गया है। लगभग 15 दिन पहले सोनेपुरा गांव से मोनू पराशर नाम के लड़के ने SDOP संतोष पटेल को बताया कि एक लड़का गांव में आया है जो रो रहा है और कुछ नाम पता नहीं बता रहा है।
SDOP ने नेपाल में भाई को दी सूचना
SDOP ने थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत को मौके पर जांच के लिए भेजा। पुलिस द्वारा गांव में मिले युवक को ग्वालियर स्वर्ग सेवा सदन आश्रम छोड़ा गया। आश्रम में आकाश ने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है। जिस पर SDOP ने नेपाल दूतावास में संपर्क कर आकाश के भाई बैशाकी लोधी को सूचना दी। जो 15 दिन बाद अपने भाई को लेने ग्वालियर पहुंचे।
समर वेकेशन पर ‘मामा’ के घर आए भांजे की मौत, नदी में नहाने के दौरान डूबा
पुलिस ने युवक को नेपाल के लिए किया रवाना
परिजनों को देखकर आकाश बहुत खुश नजर आया और उसने SDOP से इंग्लिश में बात की। ग्वालियर से गोरखपुर जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस में पहुंचने के लिए समय न होने पर पुलिस अपनी गाड़ी से रेलवे स्टेशन लेकर गई। वहां ट्रेन में पुलिस ने सीट में बैठाकर आकाश को उसके भाई वैशाकी और मामा के लड़के के साथ खुशी-खुशी अपने देश नेपाल के लिए रवाना किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक