रायपुर. राजधानी पुलिस की सराहनीय पहल से एक मानसिक रोगी स्वस्थ्य हो गया. वह अब दर-दर नहीं भटकेगा. जल्द ही वह अपने परिवार से मिल पाएगा. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है. आमानाका थाना पुलिस ने बताया कि राजधानी के टाटीबंध चौक के पास 14 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी के हालत में पड़ा मिला था, जिसे डायल 112 के कर्मचारियों ने तत्काल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जो बाद में पता चला कि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. जानकारी मिलने के बाद थाना आमानाका पुलिस ने उसका ईलाज एम्स के मनोचिकित्स वार्ड में कराया. आज वह व्यक्ति अपने सामान्य अवस्था में आ गया. उसने अपना नाम राहुल सोनी पिता श्याम बिहारी सोनी (47 वर्ष) निवासी करेली जिला नससिंहपुर का होना बताया, जो कुछ वर्षों से अपने बड़े दीदी प्रीति सोनी निवासी शिक्षक नगर इंदौर में रहकर कुछ समय से उसका इलाज चलना बताया, जिसकी तस्दीक करने पर सही पाया गया.

राहुल सोनी के परिजन को सूचना देने पर खुशी जाहिर किए. राहुल सोनी के परिजनों का कहना है कि ये लगभग 20 साल से मानसिक रोग का शिकार हुए थे और इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हो पाये. अचानक कहीं चले जाने से गुमशुदगी की रिपोर्ट करेली थाना जिला नससिंहपुर मध्य प्रदेश में दर्ज कराये थे. जो संबंधित थाने को भी सूचित कि जा रहा हैं. राहुल सोनी के परिजनों के आते तक मंदिर हसौद के मनोरोगी अस्पताल में पूर्ण स्वस्थ होने तक रखा जाएगा.

 

एक अज्ञात विक्षिप्त घायल व्यक्ति को समय पर ईलाज कराने में डायल 112 के कर्मचारी आरक्षक  भेनू लोधी तथा थाना आमानाका के अधिकारी-कर्मचारी उसके देखभाल में एवं एम्स के डॉक्टर लोकेश सिंह ,डॉक्टर साही कृष्णा, डॉक्टर अविनाश की टीम द्वारा पूरी लगन से राहुल सोनी अपनी सामान्य जिन्दगी फिर से प्राप्त कर लिया हैं.

घटना की संपूर्ण जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख एवं नगर पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना आमानाका रायपुर टीम को अच्छे कार्य के लिये बधाई दिये हैं.