प्रशांत सिंह. जांजगीर-चांपा। जिले में सड़कों पर आवारा मवेशियों की वजह से आए दिन होने वाले हादसे प्रशासन के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं। खासकर रात के समय, जब मवेशी सड़क के बीच बैठ जाते हैं और तेज रफ्तार वाहन उनसे टकरा जाते हैं। इस समस्या निपटने के लिए रविवार देर रात कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय कुमार पांडेय खुद पूरे प्रशासनिक और पुलिस अमले के साथ सड़कों पर उतरे और खुद अपने हाथों से मवेशियों के गले में कॉलर पहनाया ।

अभियान के दौरान शहर के मुख्य मार्गों और व्यस्त इलाकों में सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटवाया गया और उनके गले में रेडियम कॉलर पहनाए गए, ताकि अंधेरे में भी वाहन चालकों को दूर से उनकी मौजूदगी का पता चल सके।

अधिकारियों ने मवेशियों के मालिकों को भी सख्त चेतावनी दी कि अगर उनके जानवर सड़कों पर पाए गए तो कार्रवाई और जुर्माना दोनों होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H