यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, अब खबर है कि वो एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग (Chum Darang) पर जातिवाद टिप्पणी करना उनको भारी पड़ गया है. एल्विश यादव (Elvish Yadav) के बयान का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनको खूब ट्रोल भी किया गया था. वहीं, चुम दरांग (Chum Darang) ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद अब अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने भी इस मुद्दे पर कदम उठाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष केंजुम पाकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर को पत्र लिखकर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर सख्त कार्रवाई की अपील की है. उन्होंने कहा कि एल्विश की टिप्पणी न केवल चुम दरांग (Chum Darang) बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का अपमान है. 

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

पॉडकास्ट में उड़ाया था चुम दारंग का मजाक

एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने एक पॉडकास्ट में रजत दलाल के साथ बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा और चुम दरांग का मजाक उड़ाया था. इस दौरान उन्होंने चुम दरांग (Chum Darang) के नाम को लेकर बेहद भद्द कमेंट किया था. पॉडकास्ट में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने कहा था, ‘करण वीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट खराब कैसे हो सकता है? और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है’. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिला, लोग इसे रेसिस्ट और महिला विरोधी बताया था. 

चुम दरांग ने भी दिया था करारा जवाब 

इस विवाद पर चुम दरांग (Chum Darang) ने भी करारा जवाब दिया था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि किसी के नाम, पहचान और उपलब्धियों का मजाक बनाना कॉमेडी नहीं, बल्कि अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि हर किसी को सम्मान और समानता का अधिकार है और ह्यूमर और नफरत के बीच एक साफ रेखा होनी चाहिए. चुम ने ये भी कहा कि नस्लवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

कई सेलेब्रिटी भी दे चुके हैं अपनी प्रतिक्रिया 

बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) के इस बयान पर अब तक कई सेलेब्रिटी और सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया दे चुके हैं. पूर्वोत्तर राज्यों के लोग भी इसे नस्लभेदी और अपमानजनक बता रहे हैं. अब जब अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने भी इस पर आपत्ति जताई है.