कुमार इन्दर, जबलपुऱ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आयुक्त जबलपुर संभाग बी. चन्द्रशेखर को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का कुलपति पद पर नियुक्त किया है. चंद्रशेखर को विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें : कमलनाथ का आदिवासी फार्मूला, सत्ता के सिंहासन के लिए आखिर क्यों जरूरी है आदिवासी?

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2011 की अनुसूची की धारा 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन से परामर्श के उपरांत कुलपति की नियुक्ति की है. आयुक्त जबलपुर संभाग बी. चन्द्रशेखर वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का CM शिवराज ने किया दौरा, पीड़ितों के लिए घोषणाओं और वादों की लगाई झड़ी

बता दें कि बीते दिन विश्वविद्यालय के कुलपति टी एन दुबे ने इस्तीफा दे दिया था. विश्वविद्यालय में नतीजों में हुए कथित गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद टीएन दुबे के इस्तीफे की बात सामने आई थी. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इन अनियमितताओं से नाराज़ थे. दरअसल, जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में मार्कशीट घोटाले के आरोप सामने आए हैं. आरोप है कि यूनिवर्सिटी में उन छात्रों को भी पास कर दिया गया, जिन्होंने कभी परीक्षा ही नहीं दी.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी