पौड़ी. आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय ने गुरुवार को मण्डल मुख्यालय पौड़ी स्थित विकास भवन सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान गढ़वाल मण्डल के अन्य जिलों के मुख्य विकास अधिकारी भी बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े.
आयुक्त गढ़वाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में जिन अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक नहीं की है, वे एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित कर कृत कार्रवाई से अवगत कराना सुनिश्चित करें. आयुक्त ने जल निगम की ऐसी पेयजल पम्पिंग योजनाएं, जो वन की अनापत्ति के कारण लम्बित हैं, उनके निस्तारण के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : आपदा के ‘गहरे जख्म’! 5 महीने में 79 मौतें, 115 घायल, 90 लोग लापता, धामी सरकार ने रिपोर्ट पेश कर केंद्र से मांगी 5702.15 करोड़ की विशेष सहायता
आयुक्त गढ़वाल ने स्पष्ट किया कि अगले 10-15 दिनों में मानसून काल समाप्त होने पर कार्यों को मिशन मोड में क्रियान्वित करवाना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों की हर पखवाड़े में समीक्षा करें और बैठक के कार्यवृत्त से आयुक्त कार्यालय को अवगत कराएं. आयुक्त ने जिला अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उन्हें चिन्हित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें