दुर्ग। दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे ने आज कृषि विभाग के उप संचालक और पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक को शोकाज नोटिस जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने चंदखुरी गौठान की एआरईओ को भी नोटिस जारी किया. मंगलवार को संभागायुक्त ने चंदखुरी गौठान का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने पाया कि जरूरी रजिस्टर में इंद्राज नहीं किया जा रहा था.

कृषि उपसंचालक सुरेश सिंह राजपूत, पशु विभाग के उपसंचालक डा. एम के चावला और ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी अर्चना चखियार को नोटिस किया है. संभागायुक्त ने मंगलवार को चंदखुरी गौठान का दौरा किया था, जहां उन्होंने गौठान में आने वाले पशुओं की संख्या जाननी चाही और चारा उत्पादन की स्थिति भी जाननी चाही. इस पर संतोषप्रद उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि गौठान की मानिटरिंग विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से नहीं की जा रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि एनजीजीबी सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना है और ग्रामीण विकास की रीढ़ है. इसकी मानिटरिंग नियमित रूप से अधिकारी करें. साथ ही वे यह देखें कि इससे जुड़े हुए सभी रजिस्टर में इंद्राज होता रहे.