सत्या राजपूत, रायपुर। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी ने शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, रेडियो डायग्नोसिस (एक्स-रे) विभाग, डीएसए ब्लॉक, स्त्री एवं प्रसूति रोग वार्ड, नियोनेटल केयर यूनिट (नर्सरी), एचडीयू वार्ड, कैंसर ओपीडी, कीमोथेरेपी कक्ष सहित प्रस्तावित 700 बिस्तरों वाले एकीकृत अस्पताल स्थल का अवलोकन किया और विभिन्न विभागों में स्थापित मशीनों के संबंध में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान सीएमई शिखा राजपूत तिवारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रदत्त भोजन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल के किचन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। इसके साथ ही चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपलब्धता, रिक्त पदों और आवश्यकताओं की समीक्षा की।

शिखा राजपूत तिवारी ने ऐसे विभागों, जहां मानव संसाधन की तत्काल आवश्यकता है वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संविदा नियुक्तियों पर भी अस्पताल प्रशासन से चर्चा की। सीएमई ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिकित्सा सेवा एक अत्यंत आवश्यक सेवा है, इसलिए अस्पताल के सभी कर्मचारियों को मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और समर्पित सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर, अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रविकांत दास, सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल, सहायक नर्सिंग अधीक्षक डी. अश्लेशम, अभिलाषा गुजराती सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H