भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के 5 निगमों में घर-घर टैक्स वसूलने के दिए गए ठेके को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में झारखंड की स्पैरो सॉफ्टेक प्रायवेट लिमिटेड कंपनी को 7 प्रतिशत कमीशन में दिया है, जिसमें कमीशनखोरी का आरोप लगाया गया है . आम आदमी पार्टी के अली हुसैन सिद्दीकी ने कहा है कि नगर निगम भिलाई में जो टैक्स वसूली हो रहा है उसमें सम्पति कर, समेकित कर, शिक्षा उपकार, जल कर और यूजर चार्ज वसूली का काम ठेके में होना है. नामांतरण शुल्क, भूभाटक, अंतर की राशि और नए आईडी वालों का प्रथम बार सभी कर व अन्य टैक्स की वसूली निगम के कर्मचारियों को करना है.
लेकिन नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय और जोन कार्यालय में ठेका कंपनी का ऑफिस के लिये जगह और बिजली दिया गया है तथा निगम कर्मचारियों के द्वारा फार्म भरवाया जाता है. गणना करवाया जाता है और चालान भी बनवाया जाता है. फिर जाकर ठेका कंपनी के काउंटर में पैसा जमा लेकर रसीद दी जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया है कि जब ये सभी काम निगम कर्मचारी कर रहे हैं तो क्या सिर्फ पैसा जमा करने के लिये ठेका कंपनी को 7% कमीशन देना कहाँ तक जायज है. ठेका कंपनी को घर-घर जाकर टैक्स वसूली पर ही कमिशन मिलना चाहिए और निगम परिसर या जोन कार्यालय में जो लोग टैक्स जमा करने खुद जाते है उन्हें निगम कर्मचारियों के द्वारा टैक्स जमा किया जाना चाहिये और उसपर ठेका कंपनी को कमीशन नही मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की गलत नीतियों के कारण भिलाई निगम को इसका भुगतान भुगतना पड़ रहा है. निगम के संसाधनों का दुरूपयोग किया जारहा है अगर ठेके में टैक्स वसूली करवाना ही था तो सभी प्रकार के निगम टैक्स के लिए ठेका करना था ताकि हमारे निगम के टैक्स वसूलने वाले कर्मचारियों को दूसरे कामो में लगाया जा सकता था. पहले भी निगम कर्मचारियों के द्वारा लक्ष्य का 90%वसूली हो ही रही थी.