उत्तरकाशी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. चारधाम परियोजना के तहत निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोल गांव सुरंग में पिछले 50 घंटे से अधिक समय से 40 श्रमिकों की जिंदगी कैद है. इस हादसे की जांच के लिए कमेटी बनी है. इस 6 सदस्य जांच समिति में भू-वैज्ञानिक भी शामिल हैं.

सिलक्यारा में श्रमिकों को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. देहरादून से ऑगर ड्रिलिंग मशीन रात तीन बजे पहुंची. इस मशीन को स्थापित करने का कार्य चल रहा है. श्रमिकों को निकालने के लिए हरिद्वार बादराबाद से 900 एमएम के पाइप भी पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Big Accident : सुरंग धंसने से हुआ बड़ा हादसा, फंसे 35 मजदूर, बचाव कार्य जारी

टनल में फंसे मजदूरों तक मंगलवार को पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस हादसे की जांच के लिए छह सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है. बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक ढह गया. जिससे उसके भीतर 40 कामगार फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे सभी 40 कर्मचारी सुरक्षित हैं और उनके साथ संपर्क स्थापित हो गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक