नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों का जुलूस निकाला। न्यायालय में पेश करने से पहले इन आरोपियों को कोतवाली से पैदल जुलूस के रूप में निकाल कर ‘अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है’ के नारे लगवाते हुए बस स्टेंड पहुंची। जहां पर घटना स्थल का क्राइम सीन कराते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

Lalluram.com Impact: RSS नेता से बदतमीजी करने वाले SDM को हटाया, बुजुर्ग से कहा था- ‘इधर हट… मेरे पीछे खड़े होने का तुम्हें अधिकार किसने दिया…’,

पूरा मामला

दरअसल, रविवार की रात में आरोपी राजेश चामलाटे ने अपने तीन साथियों तनवीर शेख, कुलदीप हरिनखेड़े, अंकित चामलाटे के साथ मिलकर निशांत उर्फ मोनू सोनी की बस स्टेड में एक पेट्रोल पंप के निकट चाकू मार कर हत्या कर दी थी।
तीन महीने पूर्व आरोपी राजेश चामलाटे व मृतक निशांत उर्फ मोनू सोनी के बीच बस में सवारी बिठाए जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते पुरानी रंजिश पर राजेश चामलाटे ने अपने साथियों के साथ निशांत की हत्या कर दी थी।

हत्या के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूसः ‘अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप हैं’ के नारे लगवाए

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में पेश करने के पहले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने जुलूस निकालकर घटना स्थल बस स्टेंड पहुंची। इसके पश्चात न्यायालय में पेश किया। आरोपियों द्वारा इस दौरान अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है की नारेबाजी भी की गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m