Common Mistakes Before Visiting Temple: हिंदू धर्म में मंदिर प्रवेश के नियमों को हर कोई जानता है. साफ कपड़े पहनना, जूते-चप्पल बाहर उतारना, स्नान करके जाना. लेकिन अक्सर कुछ छोटी-छोटी गलतियां अनजाने में रह जाती हैं, जिनका ध्यान न देने पर पूजा का संपूर्ण फल नहीं मिलता.
Also Read This: ऋषिकेश के योग आश्रम: तनाव से मुक्ति का रामबाण इलाज, योग और ध्यान का अद्भुत केंद्र

मंदिर में प्रवेश से जुड़ी आम गलतियां (Common Mistakes Before Visiting Temple)
कई बार लोग स्नान तो कर लेते हैं, लेकिन मंदिर जाते समय रास्ते में कुछ खा-पी लेते हैं. मान्यता है कि भोजन के तुरंत बाद मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए.
कई भक्त फूल या प्रसाद सीधे सड़क किनारे से उठाकर ले जाते हैं. इसे अशुद्ध माना जाता है, प्रसाद घर पर शुद्ध वातावरण में तैयार करना चाहिए.
मोबाइल फोन बंद करने की बजाय जेब में कंपन या कॉल आने पर लोग बीच-बीच में देखने लगते हैं. यह भगवान के प्रति अनादर माना जाता है.
Also Read This: सितंबर में लग रहा मृत्यु पंचक: जानें कब से कब तक रहेगा अशुभ समय और किन कामों से करें परहेज
मंदिर में ऊंची आवाज में बातें करना या हंसी-मजाक करना भी गलत है. वहां का वातावरण ध्यान और भक्ति के लिए होता है.
कई लोग धूप-अगरबत्ती या दिया बुझने पर उसे फूंक मारकर बुझा देते हैं, जबकि शास्त्रों में इसे वर्जित बताया गया है.
क्या करें ध्यान (Common Mistakes Before Visiting Temple)
मंदिर में प्रवेश से पहले मन और वाणी पर संयम रखें. प्रसाद या पूजा की सामग्री हमेशा शुद्ध भाव से तैयार करें. मोबाइल और सांसारिक बातचीत को दरवाजे के बाहर ही छोड़ दें. तभी पूजा का सही फल और मानसिक शांति मिल पाएगी.
Also Read This: ओडिशा का अनोखा गणेश मंदिर: जहां हर प्रार्थना का उत्तर है ज्ञान और बुद्धि
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें