दिल्ली. उत्तर प्रदेश में कुछ सिरफिरों की हरकत की वजह से पूरे शहर का माहौल खराब हो गया. जिसके चलते पुलिस को शांति बनाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन युवकों ने एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी. जैसे ही लोगों को ये बात पता चली पूरे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस तुरंत हरकत में आ गई, जिससे मामला और गंभीर होने से बच गया.
दरअसल हिंदू धर्म में बंदर को भगवान हनुमान का रुप माना जाता है. तीन भाइयों आसिफ, हाफिज और अनीस ने मजे के लिए बंदर को गोली मार दी. जिसके बाद बंदर की मौत हो गई. घटना की खबर जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई. उन्होंने माहौल गर्मा दिया. जिसके बाद पुलिस बड़ी मुश्किल से इलाके में शांति कायम रखने में कामयाब हो पाई.