सासाराम. सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. सांबता दें कि बिहार के सासाराम में राम नवमी जुलूस के बाद हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी. इस मामले में पुलिस की ने कार्रवाई की है.
पुलिस शुक्रवार देर रात पूर्व विधायक के लष्करीगंज स्थित आवास पर पहुंची और भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई. पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने की है. डीआईजी ने कहा कि पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है, एसपी रोहतास, जल्द ही इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे.
इसे भी पढ़ें – हिंदू महासभा के लोगों ने माहौल खराब करने कटवाया था गोवंश, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक अब तक मामले में 63 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि रामनवमी जुलूस के बाद हुई हिंसा और पत्थबाजी मामले में बीजेपी के तीन नेताओं ने गत 17 अप्रैल को शिवसागर थाने में सरेंडर किया था. तीन सरेंडर करने वालों में डॉ शिवनाथ चौधरी, सोनू सिन्हा और रॉबिन केसरी शामिल हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक