शब्बीर अहमद, भोपाल: केंद्र सरकार ने आतंकी संगठन सिमी (SIMI) पर 5 साल का बैन बढ़ा दिया गया है। वहीं MP में भी गृह विभाग अर्लट पर है। मध्यप्रदेश में भी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी), KCC और KJC पर एक साल के लिए बैन बढ़ाने का फैसला किया गया है। मध्यप्रदेश विशेष सुरक्षा अधिनियम के तहत माओवादी संगठन से जुड़े दो संगठनों पर लगा बैन आगे भी जारी रहेगा।

बता दें कि क्रांतिकारी किसान कमेटी और क्रांतिकारी जन कमेटी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) से जुड़े संगठन हैं। पिछले साल नवंबर में मध्य प्रदेश सरकार में दोनों संगठनों को प्रतिबंधित किया था। अब एक बार फिर 1 साल के लिए बैन बढ़ा दिया गया है।

रिटायर्ड DIG के साथ ऑनलाइन ठगी: जालसाजों ने खाते से पार की लाखों की रकम, दो आरोपी गिरफ्तार, जामताड़ा से जुड़े हैं बदमाशों के तार

‘सिमी’ पर भी बढ़ाया गया प्रतिबंध

बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को आतंकी संगठन ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) पर प्रतिबंध बढ़ाने का फैसला किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘आतंक को कतई बर्दाश्त नहीं करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए, सिमी को यूएपीए के तहत 5 साल के लिए ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित किया गया है।’ इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H