कुंदन कुमार/पटना: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा लगातार कम्युनिटी हेल्थ अफसर के 4500 पदों के लेकर परीक्षा हो रही थी. 1 दिसंबर को परीक्षा समाप्त हो गई थी. 2 दिसंबर को भी परीक्षा होने वाली थी, लेकिन जिस तरह से इस परीक्षा में फर्जीवाड़ा का पुष्टि हुआ है, उसके बाद बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया है. 

37 लोग गिरफ्तार 

दरअसल, इस परीक्षा में ऑनलाइन एग्जाम हुआ था, लेकिन केंद्र हेड और आईटी मैनेजर ने मिलकर फर्जी वाड़ा किया था. साथ ही जो उम्मीदवार थे, उन्हें ऐसा कंप्यूटर दिया गया था, उसके जरिए वह फर्जीवाड़ा कर रहे थे. आर्थिक अपराध इकाई इसकी जांच भी कर रही है और अभी तक सेंटर हेड आईटी मैनेजर सहित 37 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें 10 अभ्यर्थी भी है.

हो सकती है कई गिरफ्तारी

जो परीक्षा देने गए थे और फर्जी तरीके से प्रश्न पत्र को हल कर रहे थे. प्रोक्सी सर्वर बनाकर नेटवर्क को हैक किया जा रहा था. आर्थिक अपराध इकाई  ने इसका खुलासा किया है और अभी तक गिरफ्तारी जो हुई है इसके अलावा भी कई लोगों की भूमिका को लेकर जांच चल रही है. जल्द ही पूरे सॉल्वर गैंग का खुलासा होने वाला है और कई गिरफ्तारी भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में ट्रांसफॉर्मर फटने से महिला की जिंदा जलकर मौत, बेटी-नतिनी झुलसीं