Bihar CHO Exam Canceled: सीएम नीतीश कुमार की सरकार में एक बार फिर से पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. दरअसल नीतीश सरकार ने 4500 पदों पर हो रही सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की परिक्षा को रद्द कर दिया है. इस मामले पर आर्थिक अपराध इकाई ने आज सोमवार को एक प्रेस रिलीज करते हुए बयान में कहा है कि, चेकिंग के दौरान ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी पाई गई हैं. हमें इसके साक्ष्य मिले हैं.

पुलिस ने सेंटरों पर की थी रैंडम चेकिंग

आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस संबंध में एक वीडियो बयान भी जारी किया है. वहीं, प्रेस रिलीज के जरिए इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि, राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से ‘सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी’ के पदों पर चयन के लिए पटना में 01 दिसंबर 2024 को कुल 12 ऑनलाइन सेंटर पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया गया था. सूचना के आधार पर ईओयू की टीम और पुलिस की टीम ने 3 ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर पर रैंडम चेकिंग की थी.

अब तक 37 लोग गिरफ्तार

जांच के दौरान पाया गया कि, परीक्षा केंद्रों पर प्रॉक्सी सर्वर एवं रिमोट व्यूयिंग एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर के माध्यम से अवैध तरीके से कंप्यूटर सिस्टम का अनऑथराइज्ड एक्सेस सॉल्वर गैंग ने प्राप्त कर लिया था. इस तरह रियल टाइम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को सॉल्व करने का साक्ष्य प्राप्त हुआ. इस मामले में संबंधित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को आयोजित कराने वाली कंपनी We Shine Tech Pvt Ltd एवं संबंधित ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर्स के सेंटर हेड, आईटी मैनेजर एवं आईटी स्टाफ और एग्जाम कोऑर्डिनेटर की संलिप्तता सामने आई है.

इस मामले में अब तक कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रों के मालिकों, एग्जाम कोऑर्डिनेटर, ऑनलाइन परीक्षा सेंटर्स के आईटी मैनेजर और आईटी सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश को नोबेल पुरस्कार देने की मांग पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- वो उसके लायक…

जांच के लिए विशेष दल का गठन

छापेमारी के दौरान परीक्षा केंद्रों एवं अभियुक्तों के निवास स्थानों से कंप्यूटर, मोबाइल फोन, एडमिट कार्ड, अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल डिवाइस और कई डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने कांड संख्या 28/2024 दर्ज किया है. साथ ही परीक्षा को रद्द करते हुए मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. बता दें कि परीक्षा आज सोमवार (2 दिसंबर) भी होने वाली थी.

ये भी पढ़ें-  ‘जनता ने तेजस्वी यादव को किया रिजेक्ट’, मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला, भागवत के जनसंख्या वृद्धि वाले बयान पर कही ये बात