अशफाक अंसारी, बीना। मध्य प्रदेश के बीना रिफाइनरी (BPCL) के आसपास सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से 5 किलोमीटर तक नो डेवलपमेंट क्षेत्र घोषित किया है। जिसमें निर्माण कार्य पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां स्थाई या अस्थाई किसी भी तरह का निर्माण बिना अनुमति के सख्त मना है। लेकिन इसके बावजूद रिफाइनरी की बाउंड्री वॉल से सटे क्षेत्र में तीन निजी कंपनियों ने बेस कैंप बना लिए हैं। ये अवैध निर्माण रिफाइनरी विस्तार के नाम पर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कलयुगी भाई बना हैवान: चचेरी बहन को बनाया हवस का शिकार, प्रेग्नेंट हुई तो खुला दरिंदगी का राज 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नो डेवलपमेंट जोन की वजह से उन्हें खुद के घर बनाने या मरम्मत कराने में भारी परेशानी होती है। छोटी-मोटी झोपड़ियों पर भी रिफाइनरी प्रबंधन तुरंत कार्रवाई करता है, लेकिन इन बड़ी कंपनियों के पक्के निर्माण पर कोई आपत्ति नहीं।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज में भी लफड़ा! फेरे से पहले मंडप में बिगड़ा मामला, दुल्हन पक्ष ने लौटा दी बारात, दूल्हे और उसके परिवार पर दर्ज कराया केस

मामले में एसडीएम विजय डेहरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिफाइनरी विस्तार का काम शुरू हो चुका है। कई कंपनियों ने अस्थाई निर्माण के लिए आवेदन दिए हैं, लेकिन अभी तक अनुमति के लिए कोई बैठक नहीं हुई। पहले तहसीलदार ने बिना अनुमति निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H