रायपुर। प्रदेश के किसानों को खराब बीजों की सप्लाई करने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी, साथ ही इन कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा. यह बात कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण में विपक्ष के धान और मक्का बीज खरीदी का मुद्दा उठाए जाने के जवाब में कही.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऑर्डर देने के बावजूद बीज की सप्लाई समय पर नहीं हुई. बीजों की गुणवत्ता की जांच भी नहीं हुई है. इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कंपनियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने खैरागढ़ जल आवर्धन योजना में अनियमितता का मुद्दा उठाया. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने इस पर जबाव देते हुए कहा कि खैरागढ़ जल आवर्धन योजना का काम नियमानुसार किया गया है.