दिल्ली. सोने को लेकर लोगों में जबर्दस्त दीवानगी है. लोगों के इसी सेंटीमेंट का फायदा कंपनियां उठाती हैं और वे तरह तरह के गोल्ड प्रोडक्ट लांच करती हैं. अब ब्रिटेन की एक कंपनी ने सोने का क्रेडिट कार्ड लांच किया है.
सोने के गहनों के बारे में सबने सुना है लेकिन सोने के एटीएम कार्ड के बारे में पहली बार सुना होगा. ब्रिटिश कंपनी ‘द रॉयल मिंट’ ने दुनिया का पहला सोने से बना क्रेडिट कार्ड बनाया है, जिसकी कीमत लाखों में है. कार्ड को कंपनी ने ‘रेरिस’ नाम दिया है.
इस सोने के कार्ड की खासियत ये है कि ये 18 कैरेट सोने से बना है. इसकी कीमत भी बेहद खास है. यह कार्ड 18,750 यूरो यानि करीब 15 लाख रुपये का है. इसकी कई खासियतों की वजह से इसे लग्जरी पेमेंट कार्ड्स की श्रेणी में रखा गया है.