नई दिल्ली। देशभर में सोशल मीडिया को लेकर छिड़े घमासान के बीच ट्विटर ने बड़ा फैसला लिया. कंपनी ने मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को ट्विटर इंडिया से हटा दिया. अब वह अमेरिका में कंपनी का काम-काज संभालेंगे. उन्हें सैन फ्रांसिस्को में वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है. मनीष माहेश्वरी पिछले कुछ समय से विवादों में भी थे.

दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विटर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर लिखा था. हालांकि, वह कहते थे कि वह ट्विटर अमेरिका को रिपोर्ट करते हैं. तबादले का एलान होने के बाद उन्होंने ट्विटर हैंडल पर अपना बायो भी बदल दिया. पहले उन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया लिखा था, जिसे अब बिजनेस ऐट ट्विटर इंडिया कर दिया.

ट्विटर बायो में किए कई बदलाव
बता दें कि मनीष माहेश्वरी ने अपने बायो में भी कई बदलाव किए. उन्होंने लिखा कि वह कंटेंट के इंचार्ज नहीं है, क्योंकि कंटेंट ट्विटर इंक मैनेज करता है. ट्विटर इंक का मतलब ट्विटर अमेरिका है. वहीं, अपने बायो में उन्होंने ग्रीवांस अधिकारी विनय प्रकाश का ईमेल आईडी भी दिया.

बीजेपी नेताओं के साथ हो चुका है विवाद

ट्विटर (Twitter India) कंपनी पिछले काफी समय से विवादों में चल रही है. कंपनी ने टूलकिट मामले में बीजेपी के कई नेताओं के ट्वीट के आगे ‘मैनिपुलेटिड’ का टैग लगा दिया था. इसके साथ ही देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद समेत कई नेताओं के ट्विटर हैंडल लॉक कर दिए थे. हालांकि सरकार के विरोध के बाद वे सब अकाउंट बहाल हो गए थे.

कांग्रेस ने भी लगाया ट्विटर पर आरोप

यह विवाद अभी जारी ही था कि इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में रेप पीड़िता लड़की के परिजनों के फोटो ट्वीट कर दिए. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पब्लिक के विरोध के बाद ट्विटर इंडिया (Twitter India) ने राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया. उनके इस फोटो को रिट्वीट करने पर कंपनी ने कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं के ट्विटर हैंडल भी निलंबित किए. इसके बाद से कांग्रेस के नेता ट्विटर इंडिया पर उखड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक