अमृतांशी जोशी,भोपाल। भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. खुर्शीद ने कहा कि ‘भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है. भरत ‘खड़ाऊ’ लेकर उन स्थानों पर चले जाते हैं. जहां राम जी नहीं जा पाते. भरत की तरह ही हमने यूपी में ‘खड़ाऊ’ को ढोया है. अब खड़ाउ यूपी पहुंच गया है, तो राम जी भी आएंगे. खुर्शीद में राहुल गांधी को राम बताया और यूपी आने की बात कही है. अब इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है.

नरोत्तम मिश्रा ने बोला हमला

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सलमान खुर्शीद पर जमकर हमला बोला है. सलमान खुर्शीद से कहना चाहता हूं कि नर की तुलना नारायण से करना कोई भी अच्छा नहीं मानेगा. यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है. पिता के आदेश को मानकर भगवान राम वनवासी हो गए थे. सलमान खुर्शीद का बयान भावनाओं को आहत करने वाला है.

मौसम अपडेटः एमपी के कई जिलों में शीतलहर, छाया घना कोहरा, ग्वालियर और नौगांव में पारा 4 डिग्री सेल्सियस, ठंड से बचने लोग ले रहे अलाव का सहारा

सलमान खुर्शीद के बयान का कांग्रेस ने किया समर्थन

राहुल गांधी को पूर्व मंत्री PC शर्मा ने तपस्वी बताया है. उन्होंने कहा कि इतनी ठण्ड में राहुल गांधी एक टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं. वाकई में कोई तपस्वी ही ऐसा काम कर सकता है. वाक़ई में राहुल गांधी भगवान राम की तरह पदयात्रा कर रहे हैं. जैसे भगवान राम वनों में चले थे, वैसे ही राहुल गांधी वनों और शहरों में पदयात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और लोग भारत और हनुमान की तरह उनके साथ चल रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी को तकलीफ है. बीजेपी बिना वजह हर बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है. अब कोरोना का बहाना देकर भारत जोड़ो यात्रा को बंद करवाने की साज़िश हो रही है.

बड़ी खबर: एमपी में बिना मंजूरी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स संचालन पर लगेगा जुर्माना, नए नियम लागू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus