रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है. विधवा महिलाओं और स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल की खबर प्रकाशित करने के बाद जिम्मेदारों तक उनकी आवाज पहुंची है. अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति और कोविड के दौरान सेवा में लिए गए स्वास्थ्य कर्मियों के प्रकरणों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा और उनके निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है. यह कमेटी शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित पात्रताओं का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

विधवा महिलाओं ने ली ‘अग्नि समाधि’: अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 51 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं महिलाएं, पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी

मुख्यमंत्री बघेल ने इसी तरह कोविड-19 के दौरान सेवा में लिए गए कोविड स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा-निरंतरता और उनकी सेवा शर्तां के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है. यह कमेटी भी इन स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा निरंतरता और सेवा शर्तां के संबंध में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी. जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

हड़ताल में News24 – Lalluram.com बना दयावान: LIVE फ्रेम से हटकर 101 डिग्री बुखार से तप रही बच्ची को पहुंचाया अस्पताल, इलाज का खर्च भी उठाया, VIDEO देखकर हर किसी का पसीज गया दिल

बता दें कि छत्तीसगढ़ के दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा महिलाएं (पत्नी) अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 51 दिनों से राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद भूख हड़ताल पर हैं. उनकी एक ही मांग है कि उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी जाए. गुरुवार को विधवा महिलाओं ने अग्नि समाधि लेने की कोशिश भी की.

51 दिन बाद मिला जवाब: विधवा महिलाओं की हड़ताल पर मंत्री सिंहदेव ने कहा- अनियमित कर्मचारियों के लिए अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान नहीं

न्यूज 24 मप्र छग गुरुवार को अनुकंपा नियुक्ति के मुद्दे पर डिबेट कर रहा था. बीजेपी और कांग्रेस के प्रवक्ताओं के बीच बहस चल रही थी. इसी दौरान विधवा महिला की मासूम बच्ची की तबियत बिगड़ गई. बच्ची को 101 डिग्री तेज बुखार था. उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए वो अस्पताल में बच्ची का इलाज नहीं करवा पा रही थी. तभी न्यूज 24 मप्र छग और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने मानवता की मिशाल पेश की. हमारी टीम ने लाइव से हटकर न केवल अपने वाहन से बच्ची को अस्पताल में दाखिल करवाया, बल्कि बच्ची की इलाज की व्यवस्था भी की थी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus