भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की राहत राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी है. सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक से 159.52 करोड़ रुपये राहत राशि वितरित किया है. जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

सीएम शिवराज ने कहा कि ओलावृष्टि से हमारे किसानों की फसल खराब हुई. लगभग 160 करोड़ रुपये की राशि ओलावृष्टि से प्रभावित विभिन्न जिलों के किसानों के खाते में आज डाली गई है. किसानों के हर संकट में भाजपा सरकार उनके साथ खड़ी है. खराब फसल का सर्वे ठीक से हो इसलिए सरकार ने अलग अलग विभागों के अधिकारियों की टीम का गठन किया था. ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की कर्ज वसूली भी हमने स्थिगत की थी, किसान की हर संभव मदद करने का संकल्प हमारा है.

बाबू 55 हजार घूस लेते गिरफ्तार: मकान नामांतरण करने मांगे थे एक लाख, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा, तो DSP से की हाथापाई, देखें VIDEO

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जो प्राकृतिक आपदा में 50% से अधिक फसलों को नुकसान होने पर किसानों को 32,000 प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि दे रहा है. देश में किसी और राज्यों में इतनी राशि नहीं दी जाती है, किसानों को राहत राशि के अलावा फसल बीमा की राशि भी दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

मध्यप्रदेश के 7 जिलों में FM स्टेशन की सौगात: पीएम मोदी ने देशभर के 84 जिलों में 91 एफएम रेडियो स्टेशनों का किया उद्घाटन

सभी जिला कलेक्टर्स जुड़े हुए हैं. क्राफ्ट कटिंग एक्सपेरिमेंट से लेकर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर फसल बीमा का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए. सीएम ने कहा कि सर्वे में कोई आपत्तियां हों तो उनका निराकरण करें. हमारा किसानों को पूरी तरह से मदद करने का संकल्प है. हमने प्रभावित किसानों की कर्ज वसूली और कर्ज का ब्याज भरने का फैसला भी लिया था ताकि अगले साल उन्हें जीरो प्रतिशत ब्याज पर फिर कर्ज मिल सके.

10 जून की रात दीयों की रोशनी से जगमगाएगा मप्र, महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे: CM शिवराज बोले- कई जगह बहू नहीं मिल रही, अब बेटी नहीं लाओगे, तो बहू कहां से पाओगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus