शब्बीर अहमद, भोपाल। ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण पर अब मध्य प्रदेश में श्रेय की सियासत जारी है। कांग्रेस प्रदेश भर में आभार यात्रा निकालेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आभार यात्रा को हरीझंडी दिखाएंगे। इस यात्रा में कांग्रेसी कमलनाथ सरकार की उपलब्धि जनता को बताएंगे और शिवराज सरकार के झूठ की पोल खोलेंगे। यह यात्रा 18 सितंबर तक निकाली जाएगी। यात्रा सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, दतिया,ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुर, गुना, अशोकनगर, विदिशा से यात्रा गुजरेगी। जगह-जगह जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा।

उधर ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही आभार यात्रा पर मंत्री विश्वास सारंग ने जमकर निशाना साधा है। बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना है। मैंने ऐसी आभार यात्रा पहली बार देखी। कमलनाथ जी खुद ही दूल्हा बने हैं और खुद ही बारात में नाच रहे हैं। ये कैसी आभार यात्रा है जिसमें वो खुद ही झंडी दिखा रहे है। हम काम कर रहे है तो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

सारंग ने कहा कि जनता ने मौका दिया था आप वो मौका चूक गए। कांग्रेस यह समझती है कि केवल उन्हीं में अक्ल है। समाज और जनता को ज्ञान नहीं है। पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कांग्रेस एक्सोपज हो चुकी है। काम हमने किया यात्रा आप निकाल रहे हो।