अतीश दीपंकर, भागलपुर. World Toilet Day: विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज मंगलवार 15 नवंबर को भागलपुर के टाउन हॉल में स्वच्छता पर आधारित वक्तृता, कविता, पेंटिंग एवं रिल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह,सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, जन संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक दुर्गा शंकर के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
उप-विकास आयुक्त ने कही ये बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप-विकास आयुक्त ने कहा कि, स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जितने भी हमारे महान विचारक रहे हैं, उन सभी ने अपने जीवन में स्वच्छता को अंगीकार किया और इस पर जोर देने के लिए प्रेरित किया. इसीलिए प्रधानमंत्री ने भी इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समाज में स्वच्छता के लिए मानसिक स्वच्छता, बौद्धिक स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता की भी आवश्यकता है.
उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि, आपकी जो आयु है, वह समाज को दिशा देने में कारगर साबित होगी. आप अपने अनुभव से संदेश ग्रहण करेंगे और वही संदेश समेकित होकर आगे देश में बड़े बदलाव का आधार बनेगा. इसलिए आप सामाजिक स्वच्छता रखेंगे, समाज में जो बुराइयां है, उससे लड़ेंगे, उसे दूर करेंगे और समाज को एक बेहतर समाज बनाकर अपने देश की सेवा करेंगे.
आज भी शत प्रतिशत नहीं हो रहा शौचालय का उपयोग
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सुश्री लोहिया ने कहा कि, विश्व शौचालय दिवस पर यह प्रतियोगिता हम लोगों ने आयोजित किया है. यह न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को बढ़ा सके, बल्कि हम सभी इस पर कुछ चर्चा करें.
उन्होंने कहा कि, शौचालय के संदर्भ में तीन महत्वपूर्ण पहलू है. पहला शौचालय की उपलब्धता यानी निजी शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण. दूसरा शौचालय का चालू रहना यानी सक्रीय रहना. तीसरा शौचालय का प्रयोग बढ़ाना. उन्होंने कहा कि, हम लोग ने शौचालय के महत्व पर आधारित टॉयलेट फिल्म देखी है. लेकिन दुख की बात है कि आज भी हमारे समाज के शत प्रतिशत लोगों द्वारा शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘NDA में नहीं मिला उचित सम्मान’, कार्यकारिणी बैठक में RLJP के नेताओं ने पशुपति पारस के सामने रखी अपनी बात
विजयी प्रतिभागियों को मिला प्रमाण-पत्र
इसके साथ प्रतियोगिता में कचरा प्रबंधन, स्मार्ट सिटी और उसके साथ होने वाले पर्यावरण में बदलाव उन सब के बारे में कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे हमें अवगत कराएंगे. कार्यक्रम में प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग निर्णायक बनाए गए थें. चारों प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी, उनके शिक्षक एवं अभिभावक गण शामिल थें.
ये भी पढ़ें- ‘अपनी सीमा में रहकर बयान दें नेता’, जानें क्यों बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने NDA के नेताओं को दि ये नसीहत?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें