नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के फुलमाल तिराहे गांव में कोल्डड्रिंक (Cold Drink) से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट (truck overturned) गया। ट्रक (truck ) पलटने से कोल्ड ड्रिंक के लगभग 1 हजार पेटी सड़क पर बिखर गए। वहीं जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कोल्ड ड्रिंक से भरे पेटी लूट कर ले गए। यह पूरा मामला कोतवाली के पिटोल चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे झाबुआ के ग्राम फुलमाल तिराहे पर कोल्डड्रिंक से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। कोल्डड्रिंक से भरा हुआ ट्रक गुजरात के हालोल से झाबुआ होते हुए बिहार जा रहा था। ट्रक क्रमांक OD 05 AP 5721 पलटने के बाद लगभग 1 हजार पेटी कोल्डड्रिंक की पेटियां सड़क पर बिखर गई। ट्रक पलटने की जानकारी जैसे ही आसपास के रहवासी को लगी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का फायदा उठाकर सड़क पर बिखरी कोल्डड्रिंक की पेटियां लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना को लेकर ट्रक चालक ने बताया कि खराब रास्ते की वजह से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। ट्रक में पेप्सी कंपनी का स्टिंग एनर्जी ड्रिंक लदा हुआ था।
कोल्ड ड्रिंक से भरे ट्रक के पलटने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग कोल्ड ड्रिंक की पेटियां लूटकर भाग रहे है। देखिये वीडियो-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक