रायपुर. मंत्री राजेश मूणत ने अपने जन्मदिन में कांग्रेस पार्षदों की तस्वीर के साथ दैनिक अखबार में शुभकामना संदेश छपवाए थे. जिस पर उसी वक्त कांग्रेस पार्षदों ने छवि खराब करने की शिकायत दर्ज कराकर आपत्ति की थी. अब उसी अखबार के कतरन को चुनाव के समय सोशल मीडिया में वायरल कर कांग्रेस पार्षदों को मंत्री राजेश मूणत का समर्थक बताया जा रहा है. कांग्रेस पार्षदों ने सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे खबर को भाजपा के द्वारा उनकी छवि खराब करने की साजिश बताकर निर्वाचन आयोग एवं जिला पुलिस अधीक्षक के शिकायत दर्ज करा कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

अखबारों में छपी कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षदों ने मिलकर मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एसपी कार्यालय और निर्वाचन आयोग में जाकर शिकायत की. 28 अप्रैल 2018 को मंत्री राजेश मूणत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी दैनिक अखबार में पेड न्यूज के द्वारा शुभकामना एवं बधाई संदेश छपवाए थे. इस बधाई संदेश में रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी कांग्रेसी पार्षदों की भी फ़ोटो बिना सभी के अनुमति के प्रकाशित की गई थी.

आज एसपी कार्यालय और निर्वाचन आयोग में सभी पार्षदों ने बताया कि स्थानीय विधायक ने सहमति लिए बगैर ही उनकी तस्वीरें अखबार में प्रकाशित की गई थी. जिससे मंत्री द्वारा आम जनता के बीच पार्षदों की छवि को मंत्री के समर्थन और पार्टी विरोधी प्रदर्शित करने की कोशिश की गई हैं. रायपुर पश्चिम के ही अन्य पार्षद डॉ. भागवत साहू ने बताया कि इस प्रकार स्थानीय विधायक द्वारा बिना सहमति के उनकी तस्वीरें अखबार में छपवाने से क्षेत्र के लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई हैं और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्थानीय कांग्रेस पार्टी के पार्षदों का दुष्प्रचार कर लोगों के मध्य शंका की स्थिति उत्पन्न की जा रही हैं.

वहीं विकास उपाध्याय ने स्थानीय विधायक द्वारा इस प्रकार के कृत्यों को शर्मनाक बताया और कहा कि इस प्रकार विपक्षी दल के पार्षदों और कार्यकर्ताओं का दुष्प्रचार करना ही भारतीय जनता पार्टी की असली पहचान हैं. अनुसूचित जाति के पार्षद सोमन लाल ठाकुर ने कहा राजेश मूणत के इस कृत्य से मुझे बड़ा आघात लगा है इसकी शिकायत विशेष थाना में करेंगे और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग से करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर पश्चिम विधानसभा के डॉ. अन्नू राम साहू, सोमन लाल ठाकुर, संदीप साहू, रामदास कुर्रे, डॉ.भागवत साहू, तरुण श्रीवास, मोहित धृतलहरे व अन्य लोग उपस्थित थे.