अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश में लोगों की समस्या के निराकरण के लिए शिवराज सरकार सीएम हेल्पलाइन योजना चला रही है, ताकि वक्त पर उन्हें मदद मिल सके। लेकिन प्रदेश में इसका लाभ मिलने के बजाए शिकायत करने वालों को अब सीधे फोन करके शिकायत बंद करने की धमकी तक दी जा रही है।
ताजा मामला रायसेन जिले से सामने आया है, जहां तहसीलदार ने किसान की पत्नी को फोन कर 181 से शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया, साथ में धमकी भी दी। इससे महिला इतना ज्यादा घबरा गई कि वो बेहोश हो गई। महिला का गुनाह सिर्फ इतना था, कि उसके पति ने खसरा में सुधार के लिए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। शिकायत को बंद करने के लिए तहसीलदार ने किसान के घर फोन किया तो उसकी पत्नी ने फोन उठाया और फिर तहसीलदार ने उसे धमकाना शुरू कर दिया, जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार मामला रायसेन जिले के देवरी तहसील का है। जहां तहसीलदार दिनेश बरगले ने किसान राजेंद्र रघुवंशी को फोन लगाया। हालांकि फोन किसान की पत्नी ने उठाया। इस दौरान अधिकारी ने महिला से कहा-
आप लोग किसी की भी शिकायत कर दोगे क्या? रुको मैं तुम्हारे घर पुलिस भेजता हूं और थाने में मामला दर्ज कराता हूं। तब तुम लोगों की अकल ठिकाने लगेगी। तहसीलदार की इस धमकी से महिला घबरा गई और तुरंत ही बेहोश हो गई। जिसके बाद महिला को इलाज के तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसान रिटायर सहायक कृषि विस्तार अधिकारी है। किसान के साथ राष्ट्रीय किसान संघ ने तहसीलदार पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर अरविन्द्र दुबे को आवेदन दिया। वहीं आज ग्रामीणों ओर सामाजिक लोगो के साथ पहुचकर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सेकड़ो लोगो ने थाना देवरी का घेराव कर मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक