न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले की बिजरी नगरपालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों ने CMO के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों ने CMO के खिलाफ थाने में एक लिखित शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएमओ मीना कोरी ने फर्जी हस्ताक्षर कर शासकीय राशि का गबन किया है, इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर की जाए।
कल तक जिस CMO के साथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे, आज वो सीएमओ के खिलाफ लामबंद होकर एफआईआर की मांग कर रहे हैं। नगरपालिका बिजुरी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह , उपाध्यक्ष सतीश शर्मा और पार्षद विवेक द्विवेदी, अन्नू देवी, मुकेश जैन, लक्ष्मी देवी शुक्ला ने थाने में एक लिखित शिकायत करते हुए सीएमओ मीना कोरी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग है।
शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि सीएमओ के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर शासकीय राशि का गबन किया गया है। उन्होंने एक लिस्ट भी जारी की है। जिसमें निर्माण कार्यों, डीजल क्रय और जैम के माध्यम से क्रय की गई सामग्रियों की नस्ती, बिल बाउचर में फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रूपए शासकीय राशि का आहरण करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस शिकायत पर जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें