डब्बू ठाकुर,कोटा- बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के सहायक वन परिक्षेत्र बेलगहना के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सहायक खोंगसरा के आदिवासी गाँवों में डिप्टी रेंजर हैवत खान द्वारा बैगा परिवारों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाँव से निकालने की धमकी लगातार देने की शिकायत सामने आ रही हैl बैगा परिवारों के मुताबिक डिप्टी रेंजर हैवात खान के इस कृत्य से सभी ग्रामीण डरे हुए हैंl
पीडित बैगा परिवार के लोगों ने बताया कि उनका परिवार पूरी तरह जंगल पर आश्रित है. लॉक डाउन के कठिन समय में जंगल में महुवा बीन कर हम सब जीवन यापन कर रहे हैं. इन लोगों ने बताया कि उनके परिवार के महिला,पुरुषो को आये दिन डिप्टी रेंजर द्वारा गाली गलौच की जाती है और घर से निकलाने की धमकी दी जाती है,जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लॉक डाउन की वजह से जिलाधीश महोदय को मोबाइल के माध्यम से दी है. साथ ही इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में भी लिखित में कराई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार खोंगसरा एवं टाटीधार के जंगलो में लकड़ी तस्करों के द्वारा आये दिन लकड़ी चोरी का काम किया जा रहा है,जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी,जिस पर कोई कार्यवाही नही की जा रही थी. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को दी थी, जिससे आक्रोशित डिप्टी रेंजर ने गाँव वालो को ही डराने-धमकाने का काम शुरू कर किया और गाँव से बैगा परिवार को निकालने की धमकी भी दी, जिसमें ग्रामीण रामसिंह बैगा द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से बेलगहना चौकी में पहुँच कर मामला की शिकायत की है.
ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन डिप्टी रेंजर हैवत खान द्वारा गाँव के रामसिंह बैगा, असडू बैगा, इन्द्रावती बैगा, साम्भर सिंह बैगा, रामप्रसाद बैगा, सन्तु बैगा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाँव से निकालने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे में हम कहाँ जाएं. ग्रामीणों ने बताया कि डिप्टी रेंजर के खिलाफ शिकायत कलेक्टर महोदय से की गई है. उन्होंने बताया कि डिप्टी रेंजर द्वारा ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत खोंगसरा, टाटीधार, आमागोहन के प्रतिनिधियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है. मुख्यमंत्री जन चौपाल में भी डिप्टी रेंजर को हटाने का पूर्व में भी लिखित आवेदन दिया जा चुका उसके बाद भी अब तक डिप्टी रेंजर को हटाने की कार्यवाही नही की गई.
बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा से हमने फोन पर मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि प्रार्थी राम सिंह बैगा के द्वारा लिखित में शिकायत मिली है मामले की जाँच करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.