रायपुर। मशहूर लेखिका और बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति राय के खिलाफ राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के 15 थानों में लिखित में शिकायत की गई है. लेखिका के विरुद्ध ये शिकायत छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की लीगल टीम ने की है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अरुंधती ने जर्मन मीडिया डीडब्ल्यू को दिये एक इंटरव्यू में पीएम मोदी और भारत सरकार के विरुद्ध बयान दिया है. जिससे भारत सरकार के साथ ही राष्ट्र की छवि खराब हुई है.

भारत सरकार के साथ देश के हर राज्य की सरकार के आंकड़ों, सरकारी निर्णयों के विरुद्ध उकसाने का कार्य किया है. विदेश की मीडिया के सामने किये कथनों के साथ उक्त अरुंधति राय ने भारत सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र करते हुए देश में हिन्दू मुस्लिम दंगों के लिए उकसाने, भड़काने, देश के माहौल को अशान्त करने, व हिन्दु-मुस्लिम के नाम पर वैमनस्यता शत्रुता व नफरत बढ़ाने का दुष्कृत्य किया है.

इंटरव्यू में कहा था ये

अरुंधति रॉय ने हाल में ही एक जर्मन मीडिया संस्थान ‘डीडब्ल्यू न्यूज’ को इंटरव्यू देते हए कहा कि भारत में कोरोना के आधिकारिक आंकड़े भारत सरकार के हैं और वो इस पर जरा भी विश्वास नहीं करतीं. इसके बाद कहा कि कोरोना के कारण भारत की पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ कोरोना वायरस, बल्कि घृणा और भूख से भी बेहाल है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण मुस्लिमों के ख़िलाफ़ घृणा में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में हुए हिन्द-विरोधी दंगों को भी मुस्लिमों के नरसंहार करार दिया और कहा कि उसके बाद से ही घृणा में बढ़ोतरी हुई है. वो यहाँ तक बोल बैठी कि दिल्ली में हए दंगे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अत्याचार के रूप में हुए थे. अरुंधति ने कहा कि भारत सरकार कोरोना की आड़ में मीडिया को दबा रही है भाजपा और संघ भारत को हिन्द राष्ट्र बनाना चाहते हैं. जैसे जर्मनी में उस दौर में यहूदियों के नरसंहार के लिए तिकड़म आजमाए जाते थे, ठीक उसी तरह आज कोरोना का इस्तेमाल भारत में किया जा रहा.

इन थानों में हुई शिकायत

भिलाई
1. कोतवाली सेक्टर 6
2. छावनी थाना
3. सुपेला थाना
4. नेवई थाना
5. जामुल थाना

दुर्ग
6. सिटी कोतवाली
7. मोहन नगर थाना
8. पुलगांव थाना

रायपुर
9 सिविल लाइन थाना
10 सिटी कोतवाली थाना
11 आजाद चौक थाना
12 पुरानी बस्ती थाना
13 सरस्वती नगर थाना

बेमेतरा
14 नवागढ़ थाना

बिलासपुर
15 सिविल लाइन थाना