अभिषेक सेमर, बिलासपुर। किसानों की जमीन और कृषि भूमि पर जोरो से चल रही अवैध प्लॉटिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब इसके खिलाफ पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ता ने बिल्डर्स पर बिना कोलोनाइजर लाइसेंस और रेरा के बगैर अनुमति से धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग करने का गंभीर आरोप लगाया है.
दरअसल बिलासपुर जिले के तखतपुर में अधिवक्ता नैनलाल साहू ने अनुभागीय अधिकारी (SDM) महेश शर्मा को शिकायत देकर बिल्डर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि पिछले कुछ महीनों से तखतपुर नगर पालिका क्षेत्र के एरिया में कृषि भूमि पर किसानों को कम पैसे देकर जमीन में कब्जा किया जा रहा है. पहुंचदार लोगों से दबाव बनवाकर किसानों से रजिस्ट्री कराई जा रही है. वहीं अवैध भूमि पर अब धड़ल्ले से काम चल रहा है. बिल्डर्स सरकारी अधिकारीयों के आंखों में धूल झोंककर शासन को आर्थिक रूप में नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है.
इसे भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट ने ट्रांसफर आदेश को किया निरस्त : पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बिना किया गया था थोक में तबादला
नियमों को किया जा रहा तार-तार
आरोप है कि किसानों को ठगने और पावरफुल लोगों से दबाव बनवाकर कर कम पैसे में जमीन को हड़पने का सिलसिला चल रहा है. इतना ही नहीं बल्कि बिल्डर्स के द्वारा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नियमों को भी तार-तार किया जा रहा है. जिसमें गरीब परिवारों के लिए प्लाटिंग एरिया से 10 से 15 प्रतिशत तक की भूमि को आरक्षित किया जाता है. इसके अलावा प्लाटिंग एरिया में कई महत्वपूर्ण प्रावधान भी शामिल होते हैं.
रजिस्ट्री शून्य कराने तैयार किया जाएगा प्रकरण
इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाने की शिकायत की गई है. इस पर अनुभागीय अधिकारी महेश शर्मा ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिली है. इसकी जांच कराने के निर्देश तहसीलदार और टीम को दे दिया गया है. यदि किसानों की जमीन पर गलत रूप से खरीदी-बिक्री करते कोई पाया जाएगा तो संबंधित बिल्डर के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्री शून्य कराने प्रकरण तैयार किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें