Jharkhand: बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दिए बयान का जमकर विरोध हो रहा है. इस मामले को लेकर उनकी मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है. राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी को लेकर रांची (Ranchi) में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) ने भी उनके बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठी एक आदिवासी महिला के बारे में कांग्रेस (Congress) की यही सोच है. यह आदिवासी समाज का अपमान है.
विधवा औरतों को बनाता था निशाना, फिर करता था ऐसा काम, 51 साल के शख्स की करतूत जानकर रह जाएंगे हैरान
झारखंड में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ जनजाति सुरक्षा मंच ने रांची के एससी-एसटी थाना में शिकायत किया है. जनजाति सुरक्षा मंच के संगठन की महिला प्रमुख अंजलि लकड़ा ने ये शिकायत की है. उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
पूर्व सीएम चंपई सोरेन का कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. पूर्व सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि,, देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठी एक आदिवासी महिला के बारे में कांग्रेस की यही सोच है. उन्होंने कहा ये आदिवासी समाज का अपमान है. साथ ही साथ यह सभी महिलाओं का अपमान है.
चंपई सोरेन ने आगे कहा,, कभी आदिवासी धर्म कोड हटाने, तो कभी आंदोलन कर रहे आदिवासियों पर गोली चलवाने वाले कांग्रेसियों का यही चरित्र है. यही इनकी सच्चाई है. ”ये लोग यह कभी पचा ही नहीं सकते कि कोई आदिवासी महिला देश के सबसे बड़े पद पर पहुंचे.”
उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में लागू होगा UCC, भूपेंद्र सरकार ने कमेटी का किया ऐलान
पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि,, आजादी के साढ़े सात दशकों बाद, यह सम्मान भी भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के कार्यकाल में ही संभव हो पाया है. महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी पर आदिवासी समाज समेत पूरे देश को गर्व है. उनके इस अपमान को बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक