दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया गया है।
दरअसल राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद सहित अन्य ने निमंत्रण पत्र में कांग्रेस नेताओं के नाम नहीं होने का विरोध करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इस घटना के बाद उक्त तीनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने कलेक्टर पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाने कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
उन्होंने शिकायत पत्र में कलेक्टर डिंडोरी रत्नाकर झा पर आरोप लगाया है कि जब वे 2 नवंबर को दोपहर 1 बजे कलेक्टर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे और अधिग्रहित निज निवास की बात रखी। आरोप है कि कलेक्टर ने उनके साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि हू आर यू (who are you) जैसे शब्दों का प्रयोग किया। कहा कि तुम्हें बंगला नहीं दूंगा तो क्या कर लोगे। मैं तुम्हारी सदस्यता निरस्त करा दूंगा। बिना बंगले के तुम्हारी राजनीति नहीं चल रही है क्या? तू निकल यहां से और दोबारा कलेक्ट्रेट नहीं आना कर अपमानित कर मेरी छवि धूमिल किया है। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग थाना प्रभारी डिंडोरी से की है। रुदेश परस्ते के साथ कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी थाने पहुंचे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें