रायबरेली. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक नया परिवाद दाखिल किया गया है. बैंगलुरु (कर्नाटक) निवासी एस. विगनेश शिशिर नाम के व्यक्ति ने यह परिवाद दायर किया है. परिवाद में मुख्य आरोप यह लगाया गया है कि राहुल गांधी के पास कथित तौर पर ब्रिटिश नागरिकता है, यानी वे विदेशी नागरिक हैं. जिसके चलते उनकी भारतीय संसद सदस्यता अवैध है.

परिवादकर्ता ने राहुल गांधी पर भारतीय संविधान के उल्लंघन और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की है. बुधवार को कोर्ट में परिवाद दाखिल होने के बाद न्यायाधीश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस को तत्काल जांच रिपोर्ट तलब करने के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘हाथ’ छोड़ेगा ‘साइकिल’ का साथ: कांग्रेस अकेले लड़ेगी पंचायत चुनाव, टूट जाएगी UP के 2 लड़कों की जोड़ी ?

परिवादकर्ता का आरोप है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन और भारत की दोहरी नागरिकता है और सांसद रायबरेली फर्जी व कूटरचित कई पासपोर्ट के धारक हैं. आवेदनकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि नेता विपक्ष के रूप में रहते हुए उन्होंने शत्रु देश को देश की गोपनीय सूचनाएं प्रदान की हैं. एस. विग्नेश शिशिर का ये भी आरोप है कि रायबरेली सांसद बेनामी कंपनियों के मालिक हैं, जो यूनाइटेड किंगडम में हैं. शिशिर के आवेदन पर एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट के पीठासीन अधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने मामले को प्रकीर्णवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश देते हुए आवेदन पर थाना कोतवाली नगर रायबरेली की पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. अब इस मामले की सुनवाई 5 दिसंबर 2025 को होगी.