हेमंत शर्मा, इंदौर। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मालवी भाभी (प्रतीक्षा जैन) के खिलाफ युवा कांग्रेस ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मालवी भाभी ने देश के लोगों से कहा कि अयोध्या वासियों से कोई भी सामान न खरीदें। उनका यह वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सामने आया है।

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया। प्रतीक्षा जैन जिन्हें मालवी भाभी के नाम से सोशल मीडिया पर जाना जाता है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है। जिसमें अयोध्या वासियों से कोई भी सामान न खरीदने की अपील की है। दरअसल, अयोध्या लोकसभा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। कहीं ना कहीं इस हार से आहत होकर मालवी भाभी ने यह वीडियो पोस्ट किया है।

मालवी भाभी ने वीडियो में क्या कहा?

इस पोस्ट में मालवी भाभी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने जरूर जाना, लेकिन वहां रात न रुकना हो सके तो अपनी गाड़ी से जाना। वहां के ऑटो की सेवा मत लेना। प्रसाद अपने ही घर से खरीद कर ले जाना। वहां से कोई भी सामान मत खरीदना। अयोध्या वालों को समझ में आना चाहिए।

जनता के सुझाव से आएगा एमपी का बजट, सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से मांगी राय 

युवा कांग्रेस ने की क्राइम ब्रांच में शिकायत

इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इंदौर क्राइम ब्रांच पहुंचे। उन्होंने प्रतीक्षा जैन मालवी भाभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने और उनके सोशल मीडिया अकाउंट बैन करने की मांग की है। इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने युवा कांग्रेस का आवेदन लेकर जांच करने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H