मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इन दिनों विवाद में फंस गए हैं. बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक इवेंट में सिंगर द्वारा दिया गया बयान चर्चा में आ गया है. इसके लेकर कन्नड़ समुदाय को नाराज हो गया है और कन्नड़ समर्थक संगठन ने सिंगर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि कन्नड़ समुदाय ने अपने शिकायत में कहा कि सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक कन्नड़ गाने की मांग करने वाले फैन के आग्रह की तुलना एक गंभीर आतंकी घटना से की, जिससे कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. सोनू ने कहा, “यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना. यही कारण है जो तुम कर रहे हो, जो अभी किया था. देखो तो सामने कौन खड़ा है.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, “मुझे बुरा लगा जब एक छोटा लड़का मुझसे बार-बार कन्नड़ गाना गाने की ज़िद कर रहा था. यही व्यवहार है जो पहलगाम जैसी घटनाओं की जड़ में होता है. देख लो, सामने कौन खड़ा है.” इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर सोनू निगम (Sonu Nigam) की आलोचना हो रही है.

Read More – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन स्टार्स का अकाउंट हुआ बैन, लेकिन अब तक इनका दिख रहा इंस्टाग्राम …

बयान में सिंगर की सफाई

सोनू निगम (Sonu Nigam) ने मंच से यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें कन्नड़ भाषा और लोगों के प्रति बेहद सम्मान है. उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई कन्नड़ गाने गा चुके हैं, लेकिन जबरदस्ती और आक्रामकता उन्हें असहज कर देती है इसके बावजूद KRV ने सोनू निगम के बयान को असंवेदनशील और भड़काऊ बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.