Bihar Politics: ‘वोटर अधिकार यात्राके दौरान दरभंगा में की गई पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर बिहार की सियासत में उठा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

BJP नेता ने दायर किया परिवाद

भाजपा नेता मणिशंकर भोलू ने आज शुक्रवार (5 सितंबर) को मुंगेर व्यवहार न्यायालय के सीजेएम कोर्ट में यह परिवाद दायर किया है। यह मामला केस संख्या 897C/25 के तहत दर्ज हुआ है। भोलू का आरोप है कि दरभंगा में हुई “वोटर अधिकार यात्रा” के मंच से पीएम की मां के बारे में अपमानजनक शब्द कहे गए, जो न केवल प्रधानमंत्री बल्कि पूरे देश का अपमान है।

उन्होंने कहा कि, परिवाद दर्ज कराने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया, टीवी चैनलों और अखबारों में प्रकाशित खबरों को आधार बनाया है। भोलू ने इस बयान को सिर्फ राजनीतिक कटाक्ष नहीं, बल्कि बेहद असंवेदनशील और अमर्यादित आचरण बताया।

100 अज्ञात कार्यकर्ताओं को भी बनाया आरोपी

आपको बता दें कि परिवाद में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के अलावा मंच पर मौजूद अन्य नेताओं और करीब 100 अज्ञात कार्यकर्ताओं को भी आरोपी बनाया गया है। भोलू का कहना है कि, दरभंगा की धरती से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल लोकतांत्रिक मर्यादा का खुला उल्लंघन है।

…और गहरा सकता है विवाद

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां की गरिमा पर सीधा हमला बता रही है, जबकि महागठबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद आने वाले दिनों में विवाद और गहराने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- B से बीड़ी, B से बिहार…पर घिरी कांग्रेस, दिलीप जायसवाल ने Congress के चरित्र पर उठाया सवाल, RJD पर लगाया साजिश का आरोप

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें