
CM Nitish: सीएम नीतीश द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजीएम पश्चिमी की अदालत में अधिवक्ता सूरज कुमार ने परिवाद दायर किया है. ये परिवाद एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार के जरिए राष्ट्रगान का अपमान करने के मामले में दायर कराया गया है. गौरतलब है कि अभी तक इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर था. वहीं, अब ये मामला कोर्ट में पहुंच गया है.
352 और 298 के तहत में मुकदमा दर्ज
दरअसल कल गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्र इनडोर खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान सबसे पहले तो उन्होंने राष्ट्रगान को रोकने की कोशिश की फिर बाद में मंच के दौरान हंसते और किसी को नमस्ते करते हुए हुए नजर आए थे, जिसको लेकर राष्ट्रगान का अपमान बताते हुए मुज़फ्फरपुर के अधिवक्ता सूरज कुमार ने बीएनएस की धारा 352 और 298 के तहत में मुकदमा दर्ज कराया है. अदालत ने 28 मार्च को सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है.
28 मार्च को होगी मामले की सुनवाई
परिवादी सूरज कुमार ने बताया कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि आए थे. इसी दौरान राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, लेकिन देखा गया कि सीएम नीतीश कुमार अजीबोगरीब हरकत कर रहे हैं और उसे समय राष्ट्रगान गया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने कई लोगों को टोकने की कोशिश की.
परिवादी सूरज कुमार ने कहा कि इस प्रकार की हरकत करना भारत के संविधान के नियम और राष्ट्रगान का अपमान है, जिससे आहत होकर मैंने सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की तिथि 28 मार्च 2025 मुकर्रर की है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश को होगी 3 साल की सजा! राजद ने PM मोदी पर भी बोला हमला, कहा- गुरु-चेला समेत सभी NDA वालों को…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें