हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायते थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आए दिन कहीं न कहीं से कोई मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला रायपुर के आजाद चौक थाने का है, जहां सनशाइन कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम खमतराई सिरपुर के रहने वाले नारायण साहू ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है. शिकायत में कहा गया है कि 2009 में उसने तीन लाख 80 हजार 750 रुपये मुकुट नगर अक्षत पानी टंकी के पास स्थित सनशाइन कंपनी के कार्यालय में जमा कराया था. कंपनी ने उसे 6 साल 6 महीने में रकम दुगुना करने की बात कही गयी थी, लेकिन इसके बाद कंपनी कार्यालय बंद कर फरार हो गया.
यह मामला महासमुंद से जीरो में मर्ग कायम होकर आया था. आजाद चौक थाने में सनशाइन कंपनी के डॉयरेक्टर बनवारी लाल बघेल, वकील सिंह बघेल, राजीव गिरी, ओमप्रकाश अवस्थी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज करने के बाद आजाद चौक पुलिस कोर्ट में चालान पेश करेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.